बरहजिया एक्सप्रेस के आगे कूदने से इस्त्री मैन की मौत
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र मे घर से बाजार के लिए निकले इस्त्री मैन एक बुजुर्ग ने शनिवार तड़के बरहजिया एक्सप्रेस के सामने कूदते हुए जान दे दी। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस व जीआरपी ने मामले की जानकारी ली। बुजुर्ग के पास मिले मोबाइल के जरिए पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। घटना स्थल पहुंचे परिजन शव की शिनाख्त कर रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है।
बरहज थाना क्षेत्र के बेलडाड़ गांव निवासी रामनाथ कन्नौजिया (60 वर्ष) पुत्र सुखराम कई वर्षों से मुम्बई में रहकर कपड़ा प्रेस करने का काम करते थे। जो 17 दिसंबर को मुम्बई से घर पर लौटे थे। घर पर कुछ देर रहने के बाद वह एक झोले में सामान रखकर बरहज के लिए निकले। देर शाम घर नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश करने लगे। रात में इधर-उधर घूमने के बाद रामनाथ शनिवार सुबह करीब छह बजे बरहज रेलवे स्टेशन के पूर्वी ढ़ाले से 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास खड़े हो गए। भटनी से बरहज आ रही बरहजिया एक्सप्रेस के आगे वह कूद पड़े।