पेंशनर्स के अनुभव का लाभ उठाये अधिकारी:डीएम
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे पेंशनर्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को किया डीएम ने संबोधित l
सभी पेंशनर्स परिवार के सदस्य की तरह हैं। उनका वाजिब हक दिलाने के लिए प्रशासन दृढ़ प्रतिज्ञ है। पेंशनर्स अनुभव की खान है। कई विषयों पर मैं भी पेंशनर्स की राय लेता हूं।
पेंशनर्स को चिकित्सा प्रतिपूर्ति समय से न मिलने पर होगी कार्रवाई:डीएम
उक्त बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पेंशनर्स दिवस के अवसर पर टाउन हॉल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पेंशनर्स की समस्याओं के समयबद्ध निराकारण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिन समस्याओं का निराकरण जिले स्तर पर संभव है उनके लिए सभी विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। पेंशनर्स को चिकित्सा प्रतिपूर्ति मिलने में यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। समय से चिकित्सा प्रतिपूर्ति पाना पेंशनर्स का हक है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की कुछ मांगे ऐसी है, जिनका समाधान शासन स्तर पर ही संभव है। उनकी इस तरह की मांगों से शासन को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पेंशनर्स से सीख लेने की सलाह भी दी।
जिलाधिकारी ने हाल के दिनों में पेंशन व्यवस्था में हुए आमूलचूल परिवर्तन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पेंशन अब ऑनलाइन मिलने लगा है, जीवित प्रमाण पत्र अब वर्ष में कभी भी जमा किया जा सकता है। पेंशन सेवानिवृत्ति की तिथि से एक माह के भीतर उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय कर दिया गया हैं। इन सुधारों से पेंशनर्स को काफी सुविधा मिली है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में लगभग साढ़े बीस हजार पेंशनर्स हैं। उन्होंने पेंशनर्स को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था के अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी, मंत्री लालसा यादव सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।