विपक्ष पार्टी का होगा सफाया – गिरिजेश तिवारी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे 19 दिसंबर बलिया से भाजपा की शुरू होने वाली जन विश्वास यात्रा जो 23 दिसम्बर को देवरिया के कपरवार से बरहज विधानसभा में प्रवेश करेगी।इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिये जिलापंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी ने अपने कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा किया।इस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि जन विश्वास यात्रा ऐतिहासिक हो जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर कार्य करना होगा।
ऐतिहासिक होगा जन विश्वास यात्रा
इस यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने का काम किया जायेगा, इसके लिये हम सभी लोगो से सम्पर्क कर उन्हें यात्रा में आने का आग्रह अभी से करते रहे।जन विश्वास यात्रा 23 दिसम्बर को बरहज विधानसभा में प्रवेश करेगी और बरहज में ही रात्रि विश्राम होगा यात्रा का।
जन विश्वास यात्रा से और मजबूत होगा जनता के मन मे भाजपा का विश्वास
अगले दिन 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे यात्रा पैना होते हुये सलेमपुर पहुचेगी जहा एक बहुत बड़ी सभा होनी है,जिसमें कोई राष्ट्रीय नेता शामिल होगा।यहा से यात्रा खुखुंदू,सोनू घाट,बैकुंठपुर, बरियारपुर होते हुये पथरदेवा पहुचेगी वहां से रामपुर कारखाना होते हुये देवरिया में रात्रि विश्राम करेगी।उसके अगले दिन 25 दिसम्बर को यात्रा मोटर साइकिल जुलूस के साथ देवरिया से शुरू होकर बैतालपुर, गौरीबाजार होते हुये चौरी चौरा में प्रवेश कर जायेगी।जन विश्वास यात्रा के स्वागत और स्वागत सभा के लिये संगठन द्वारा स्थान निर्धारित किया गया है,इन स्थानों पर भारी संख्या में लोग पहुचे इसके लिये हम सभी अधिक से अधिक लोगो से सम्पर्क कर उन्हें पहुचने का आग्रह करे।सलेमपुर में होने वाली बड़ी सभा मे कम से कम 1 लाख लोग पहुचे इसके लिये भी हम सभी लोगो से मिलकर पहुचने का आग्रह करें।यह जन विश्वास यात्रा लोगो के मन मे भाजपा के विश्वास को और मजबूत करेगा और विपक्ष के सफाये का रास्ता साफ करेगा।
इस दौरान कृष्णानाथ राय, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अजय उपाध्याय, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,सीपी सिंह,अभिषेक राय अंकुर,राजेश शाह,अशोक प्रजापति,मिथिलेश मिश्रा, बंटी यादव,अमित रजक,विजय जायसवाल,सुनील निषाद आदि रहे।