ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरडीहा चौराहा पे ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी ।
जानकारी के मुताबिक आकाश कुमार सिंह 18 वर्ष बिहार प्रांत के सिवान जिला के थाना असाव अंतर्गत पिपरहियां निवासी जो
भटनी स्थित खिरिया अपनी बहन ऊषा देवी के घर जा रहा था अभि बाइक से नूनखार- भटनी मार्ग पे बरडीहा चौराहे के समीप पंहुचा था की सामने से तेज गति से आ रही ट्रेक्टर ट्राली के चपेट मे आ गया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत ही गयी l
घटना के बाद मौका पे भारी भीड़ जुट गयी जिससे कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा सूचना पे मौके पे पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवागमन चालू कराया l
मौका पाते ही ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़के चालक फरार हो गया पुलिस दोनों वाहन को अपने कब्जा में ले लिया l
बिहार प्रांत के सिवान जिला के थाना असाव अंतर्गत पिपरहियां निवासी दिनेश सिंह के 7 पुत्र में सबसे छोट आकाश कुमार सिंह 18 वर्ष था । परिजन और पुलिस के मुताबिक घटना के एक दिन पहले आकाश गुजरात से घर आया था और बुधवार को वो बभनी रिश्तेदारी में मे गया था जहाँ से वो भटनी स्थित खिरिया बहन ऊषा देवी के घर जा रहा था बाइक लेकर अभी नूनखार- भटनी मार्ग पे बरडीहा चौराहा के पास ही पंहुचा था की सामने से तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी घटना के बाद काफी देर तक शव की शिनाख्त नां हो पाने के बाद मौके पे पहुंची पुलिस ने लड़के के आईकार्ड से घटना की जानकारी परिजन के दिया l