डायट परिसर में बीएसए ने दिलाई मतदाता शपथ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में चल रहे जनपद स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना देवरिया में आयोजित फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी कार्यशाला एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सम्मिलित आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य देवरिया के द्वारा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में सभी एआरपी गण को शिक्षा में किए जा रहे प्रयासों के अतिरिक्त निर्वाचन से संबंधित जागरूकता को भी ब्लॉक में प्रचारित प्रसारित करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया। उनके द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सामान्य निर्वाचन 2022 में एआरपी विशिष्ट भूमिका रहे। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पक्षपात रहित शांतिपूर्ण मतदान हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
डाइट प्राचार्य प्रसून सिंह ने एआरपी गण को लोकतंत्र के भावानात्मक पहलू से रूबरू कराते हुए आदर्श निर्वाचन पर विचार व्यक्त किया गया।उन्होंने कहा कि वोट बिना किसी लोभ के विवेकपूर्ण तरीके से देना चाहिए।कार्यक्रम में डीसी प्रशिक्षण कुमार मंगलम, एसआरजी आदित्य नारायण गुप्ता, उपेंद्र उपाध्याय, शीला चतुर्वेदी व जनपद के समस्त एआरपी गण उपस्थित रहे।