पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य की अध्यक्षता में जनपद के थानों पर नियुक्त ग्रामप्रहरियों की गोष्ठी की गई
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट – आरिफ खान
आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य की अध्यक्षता में जनपद के थानों पर नियुक्त ग्रामप्रहरियों की गोष्ठी की गई।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी ग्राम प्रभारियों से कुशलक्षेम जाना तथा उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी लेते हुए निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तत्पश्चात सभी को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली त्यौहार के बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को बताया गया कि आप लोग पुलिस विभाग के अभिन्न अंग है। आगामी दिनों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं जिसमें गांव स्तर पर बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जिनको आप लोग सतर्क रहकर तत्काल संबंधित थाने पर सूचित करें। सभी लोग अपने पास थाना प्रभारी सहित उच्चाधिकारीगणों के मोबाइल नंबर अपनी डायरी व मोबाइल में अवश्य फीड करे, जिससे कोई समस्या हो तो तत्काल फोन कर अपने अधिकारियों को समय से अवगत कराया जा सके। अपने दायित्वों व कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते हुए कार्य क्षेत्र में सतर्क नजर रखते हुए अवैध शराब बनाने व क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखने तथा यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया।
इस गोष्ठी में जनपद से 332 ग्रामप्रहरियों ने प्रतिभाग किया।
तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0दूबे द्वारा भी गोष्ठी में आए सभी ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली त्यौहार के दृष्टिगत अपने कार्य क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री हौसला प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।