देवरिया-सलेमपुर सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
1 min read
रिपोर्ट – मो सद्दाम हुसैन
देवरिया: खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मुसैला मगहरा रोड पर महुई चौराहा के पास मगहरा के तरफ से आ रही एक कमांडर जीप ने बाईक में पीछे से ठोकर मार दी जिससे बाईक चला रहे युवक सहित एक युवती की मौत हो गई जबकि एक महिला का मेडीकल कालेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार खुखुन्दू थाना क्षेत्र के महुई निवासी आशीष यादव (18)वर्ष पुत्र प्रेम यादव अपनी माँ मंजू देवी (42) वर्ष पत्नी प्रेम यादव एवं चचेरी बहन माधुरी(22)वर्ष पुत्री गंगा यादव को साथ लेकर छठ पर्व का सामान खरीदने के लिए सलेमपुर जा रहा था। अभी तीनों बाईक से महुई चौराहा से थोड़ा आगे पहुंचे थे कि मगहरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कमांडर जीप ने बाईक में पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद बाईक पर पीछे बैठी महिलाएं दूर जा गिरीं जबकि बाईक चला रहा आशीष बाईक सहित करीब 150 मीटर तक घसीटता चला गया।मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल देवरिया पहुंचाया जहां डाक्टरों ने बाईक चला रहे आशीष और माधुरी को मृत घोषित कर दिया वहीं मंजू को मेडीकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।दुर्घटना के बाद किसी ने 112 नम्बर पर घटना की सूचना दे दी। सूचना के बाद पीआरवी 112 ने गाड़ी का पीछा किया और सलेमपुर थाना क्षेत्र में रामपुर मोड़ के पास गाड़ी को पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार गाड़ी की तलाशी में अवैध शराब भी बरामद हुई है।
Top1 India News Deoria