कोटे के राशन मे छुपे सर्प के काटने से युवक की मौत
1 min read
रिपोर्ट :- मो सद्दाम हुसैन
देवरिया: जिले के बघौचघाट क्षेत्र के एक सरकारी कोटे के राशन में छुपा सर्प के काटने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बघौचघाट थानाक्षेत्र के पकहा निवासी विनय गिरी पुत्र स्व. दीना गिरी उम्र 31 वर्ष घर मे बांंटने के लिए रखा कोटे के राशन को लाने गया। उसी में छिपा सर्प ने उसे काट लिया। परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की दो पुत्रिया व एक पुत्र हैं।थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि युवक को सर्प ने काट लिया था। जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है
टॉप वन इंडिया न्यूज देवरिया