गाँधी जयंती के पावन पर्व पर पत्रकार समाज कल्याण समिति की जमुनहा तहशील की टीम ने किया वृक्षारोपण
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
*श्रावस्ती* आज दिनांक 02/अक्तूबर 2020 को गांधी जयंती के पावन अवसर पर पत्रकार कल्याण समाज समिति तहसील जमुनहा इकाई की बैठक तहसील अध्यक्ष अमित विश्वास की अध्यक्षता में बीआरसी जमुनहा के प्रांगण स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा में आयोजित की गई बैठक में सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे पत्रकार समाज के कल्याण सर्वोपरि रखते हुए पत्रकार कल्याण समाज समिति की इकाई का विस्तार करते हुए संरक्षक के पद पर फखरुद्दीन ,प्रभारी पद पर , फय्याज अंसारी,उपाध्यक्ष हेतु सतीश कुमार पांडेय व मुहम्मद याकूब खां, महासचिव हेतु मोहित कुमार गुप्ता व साबिर हुसैन, सचिव पद हेतु शिवपूजन, इंद्रेश कुमार मौर्य, कासिम अली, उमेश कुमार विश्वकर्मा,अच्छन खां, श्रीमती समा बानो, मुहम्मद हनीफ, संगठन महामंत्री पद के लिए नितिश कुमार तिवारी,संगठन मंत्री विकास कुमार रस्तोगी, मीडिया प्रभारी पद हेतु नजीर अहमद तथा प्रवक्ता पद हेतु पंकज कुमार वर्मा को मनोनीत किया गया है
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा प्रतिनिधि आलोक कुमार गुप्ता ने संगठन के सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई दी है तथा समाज को नयी दिशा प्रदान करने में पत्रकारों की भूमिका की सराहना की है इसी क्रम में पत्रकार कल्याण समाज समिति के सौजन्य से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चौकी प्रभारी अखिलेश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार जायसवाल तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा प्रतिनिधि आलोक कुमार गुप्ता द्वारा क्रमश आंवला सहजन व गुलमोहर के पौधे रोपण किया गया है इस अवसर पर चौकी प्रभारी अखिलेश यादव द्वारा वृक्ष को धरती की शोभा बढ़ाते हुए इस पुनीत कार्य हेतु पत्रकारों की प्रसंसा की है इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा प्रतिनिधि आलोक कुमार गुप्ता द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वछता में वृक्षों को भूमिका का वर्णन करते हुए कहा कि वृक्षारोपण से ही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नन्द कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, आदि अनेक पत्रकार बन्धु व शिक्षक भी उपस्थित रहे/
Top1 India news