एयरटेल कंपनी का नेटवर्क ध्वस्त,ना हो रही कॉलिंग और ना ही चल रहा है इंटरनेट
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट:- आरिफ खान
श्रावस्ती! जनपद के विकास क्षेत्र सिरसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिटकहवा बंठिहवा के आसपास दर्जनों गांव में एयरटेल की नेटवर्किंग प्रक्रिया पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है जिसके कारण उपभोक्ताओं का एयरटेल कंपनी के प्रति मोहभंग होता नजर आ रहा है बनठिहवा चौराहे पर स्थित एयरटेल रिटेलर इम्तियाज़ खान ,आसिफ ,पेशकर व सुखलाल द्वारा बताया गया कि अब एयरटेल के नए कनेक्शन कस्टमर नहीं आ रहे हैं,केवल एयरटेल के अपने सिम को दूसरी कंपनियों में पोर्ट कराने हेतु ही कस्टमर आते हैं,सबसे बड़ी बात अगर किसी कस्टमर को रिचार्ज भी कराना होता है तो ₹49 से आगे रिचार्ज नहीं कराता है,कुल मिलाकर आसपास के लक्ष्मनपुर बाजार भुजांगा सहित दर्जनों गांव में एयरटेल की नेटवर्किंग प्रक्रिया पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है| नेटवर्क ध्वस्त होने की वजह से एयरटेल कंपनी के प्रति ग्राहकों का मोहभंग होता जा रहा है| कई लोगों ने यह भी बताया कि एयरटेल कंपनी के टावर की दूरी लगभग 1 किलोमीटर से भी ज्यादा होने की वजह से भी यह समस्या हो रही है
TOP 1 INDIA NEWS