जनपद में मद्यनिषेध अभियान की शुरुआत
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने बताया है
जनपद में मद्यनिषेध अभियान की शुरुआत दिनाक 15 अगस्त 2020 से की जानी है इस हेतु सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय के पत्र संख्या- DO No.12-1/2020-dp-II दिनाक 13.07.2020 के क्रम में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में एक समित बनायीं गयी जिसमे 02 रिटायर्ड वरिष्ठ सिविल सर्वेन्टस का भी नामांकन किया जाना है। उपरोक्त हेतु इच्छुक रिटायर्ड सिविल सर्वेन्टस कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 10 अगस्त, 2020 तक अपनी सहमति प्रति तथा प्रस्ताव दे सकते है। जिलाधिकारी महोदया के अनुमोदन के उपरान्त ही उनको समिति में नामित किया जा सकेगा
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL