कोविड 19 महामारी से बचाव एवं उपचार निःशुल्क कानूनी सहायता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, महिला सशक्तिकरण, एवं महिला कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती 22जुलाई 2020
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में विधिक साक्षरता शिविर विषय ‘‘‘कोविड 19 महामारी से बचाव एवं उपचार निःशुल्क कानूनी सहायता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, महिला सशक्तिकरण, एवं महिला कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ‘‘ ‘‘ आदि विषयों पर दिनांक 21.07.2020 को अपरान्ह समय 12.30 बजे से स्थान – जूनियर हाईस्कूल खजुहा, झुनझुनिया, थाना सिरसिया, तहसील भिनगा, जनपद श्रावस्ती में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री प्रशांत कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम मे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती श्री प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कोरोना वायरस यह वायरस तेजी से ह्यूमन टू ह्यूमन ट्र्र्ासफर होता है। यह वायरस शरीर मे सबसे पहले फेफडो पर अटैक कर व्यक्ति के श्वसन तंत्र को खराब करता है। इस स्थिति मे सांस न ले पाने के कारण ही उसकी मौत हो जाती है। कोरोना वायरस मे पहले बुखार होता है, इसके बाद मे सूखी खांसी होती है और फिर एक हफते बाद सांस लेने मे परेशानी होती है। संक्रमित रोगी मे लक्षण तब नजर आने लगता है, जब कोरोना शरीर मे फैल चुका होता है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती ने बालिका शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जहां नारियो को सम्मान दिया जाता है, वहां साक्षात देवता निवास करते है। विषय के आधुनिक पक्ष की ओर विचार करे तो एक तरफ यह जानकर बडी प्रसन्नता होती है कि नारी सशक्तीकरण, लाडली योजना बेटी बचाओ, बेटी पढाओ आदि योजनाएं साबित करती है कि अभी भी समाज के ऊंचे पदो पर बुद्धजीवी लोग आसीन है, जो सृष्टि की संरचना मे आधी भूमिका निभाने वाली महीयशी महिलाओ को उनके अधिकार दिलाने के लिए कार्यरत है। वही दूसरी तरफ समाज मे नारी के प्रति उपेक्षा की भावना विद्यमान है। बालिका शिक्षा एक राष्ट्र् के विकास के लिए आवश्यक है। आजकल बालिका शिक्षा आवश्यक है, और अनिवार्य भी है, क्योकि बालिकाऐ देश का भविष्य है। भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए लडकी की शिक्षा आवश्यक है।
उक्त कार्यक्रम में श्री विष्णु दत्त अस्थाना, वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि यह वायरस धीरे -धीरे लोगो के आने-जाने के द्वारा सारे विश्व मे फैल गया और आज हालात ऐसी है कि दूनिया का कोई भी देश वायरस से अछूता नही है। कोविड-19 की वजह से पूरी दूनिया बेहद खराब दौर से गुजर रही है, जिन देशो ने कोरोना वायरस को शुरूवात मे गंभीरता से नही लिया, उन देशो की हालत सबसे अधिक खराब हुई है।
उक्त कार्यक्रम में श्री ओंकार नाथ चैधरी, समाज सेवी ने बताया कि योजनाओ के माध्यम से सरकार लडको और लडकियो के प्रति भेदभाव न करने के लिए प्रेरित करती है। महिलाओ के सशक्तिकरण से सभी जगह मे प्रगति होगी खासतौर से परिवार और समाज मे लडकियो के लिए मानव की नकारात्क पूर्वाग्रह को सकारात्मक बदलाव मे परिवर्तित करने के लिए ये योजना एक रास्ता है। उन्होने महिला कल्याण्कारी योजनाओ के बारे मे विस्तार से चर्चा की।
उक्त कार्यक्रम में श्री अनुराग गुप्ता एवं प्रदीप शर्मा, श्रम विभाग, श्रावस्ती ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के बारे मे विस्तार से बताया।
उक्त कार्यक्रम में श्री देवतादीन, देवी दयाल, गुरू प्रसाद यादव, राम अचल, राम सागर, पित्तरी, मंशाराम, लल्लन, ननकऊ, कृष्ण कुमार, विक्रम यादव, भुसैली, महेन्द्र कुमार, राम सहाय, पंकज कुमार, कमलेश कुमार, संजय कुमार, लल्लू, राम अचल, आदि उपस्थित रहे ।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL