एक्शनएड संस्था द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के 40 प्रेरको को एक्शनएड संस्था द्वारा राशन किट वितरण किया गया
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
जनपद -श्रावस्ती के पांच विकास खण्ड इकौना ,गिलौला, हरिहरपुररानी,सिर सिया, जमुनहा से आये हुए शिक्षा प्रेरको को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा व जिला समंवयक SSA अजीत जी द्वारा राहत सामग्री दिया गया ,व साथ ही एक्शनएड के कार्यो की सराहना किया और प्रेरको से ओमकार राणा व अजीत जी द्वारा बताया गया कि विभाग से जो भी सर्वे कार्य निकलता है उसको नई पहल के प्रेरको को आगे से दिया जयेगा।
जिला समंवयक नई पहल गुलिस्ता आरा द्वारा कोरोना के बचाव के लिए सामाजिक दूरी 2 मीटर रख कर बात करने के लिए कहा गया व समुदाय को COVID-19 के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया। । एवम एक्शनएड द्वारा संचालित स्टार परियोजना के जिला समन्वयक तारिक अहमद द्वारा कोरोना से बचाव के लिए गांव में बैठक करने के लिए प्रेरित किया गया ।इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा , जिला समंवयक अजीत जी , जिला समन्वयक गुलिस्तां आरा , जिला समन्वयक तारिक अहमद ,नई पहल प्रेरक अवधेश , जितेंद्र, चन्द्रिका ,दुर्गेश, दिनेश ,उमेश,महेश,बृजेश, उमेश,रामकरन,हिमांशु,राजेन्द्र,रामप्रसाद,चेतराम,मनोहर , राजेश, राकेश,आदि लोग शामिल रहे ।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL