विशेष सर्विलांस अभियान कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ खान
श्रावस्ती 07 जुलाई 2020
जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत मंगलभठ्ठा में स्थित काशीराम आवास पहुंचकर चल रहें विशेष सर्विलांस अभियान कार्यक्रम जायजा लिया इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्वे में कार्य कर रही आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री से कितने घरों का सर्वे किया गया है, कि जानकारी ली और निर्देश दिया कि हर घर का सर्वे ठीक ढ़ग से किया जाए। और रिर्पोट पप्रत्र में घर के मुखिया का नाम परिवार के सदस्यों की संख्या और उन सदस्यों में से यदि कोई भी सदस्य सर्वे के दौरान अस्वस्थ्य पाया जाता है तो उसका पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाय, और यह भी ध्यान रखें कि कोई भी घर सर्वेक्षण से छूटने न पायें ताकि कोविड-19 जैसी महामारी से लोगों को सुरक्षित किया जा सकें। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने कई घरों में जाकर लोगों का कुशल क्षेम जाना और सर्वे के बारें में पूछा, कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि सर्वे कार्य ठीक प्रकार से किया जा रहा है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्वयं की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर मशीन का सत्यापन भी किया।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत ग्राम बभनी कुकुरभुकवा एवं ग्राम मोतीपुर कला में पहुंचकर वहां भी चल रहें, विशेष सर्विलांस अभियान का जायजा लिया, और गांव के लोगों से इस महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग अपनाने के साथ-साथ अनिवार्य रुप से मास्क लगाने की अपील भी की। और एहतिहात बरतनें की सलाह भी दी। जिलाधिकारी ने सर्वेक्षण कार्य में लगे टीमों को भी निर्देश दिया भी वे स्वयं एहतिहात बरते तथा सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के साथ-साथ मास्क अनिवार्य रुप से लगाये बार-बार साबुन से हाथ धुलने अथवा सेनिटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया तथा लोागों को भी इस बीमारी से बचाव हेतु लोगों को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया। ताकि इस बीमारी के संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहें सर्वेक्षण कार्य पर निगरानी रखें और संबंधित क्षेत्र की ए0एन0एम0 अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सर्वे कार्य में लगी टीमों का मार्ग दर्शन भी करती रहें और थर्मल स्क्रीनिंग एवं प्लस आॅक्सीमीटर यंत्र का संचालन अवश्य दुरस्त रखा जायें।
जिलाधिकारी के जायजा लेने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, एस0एम0ओ0 डा0 प्रिया बंसल एवं विकास खण्ड सिरसिया क्षेत्र में जायजा लेने के दौरान संबंधित सी0एस0सी0 के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 सिंह उपस्थित रहें
TOP 1 INDIA NEWS CHANNEL