जनपद श्रावस्ती मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के 47वें जन्मदिन के अवसर समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर केक काटकर खुशियों का इजहार करने के साथ साथ एक दूसरे को केक खिलाए
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व विधायक भिन्गा श्रीमती इंद्राणी वर्मा जी ने वृक्षा रोपण भी किया कार्यालय पर पूर्व विधायक श्रावस्ती हाजी मो रमजान साहब,पूर्व विधायक श्रीमती इंद्राणी वर्मा जी,व जिला अध्यक्ष मा सर्वजीत यादव जी ,व विश्वजीत यादव जी,कुबेर नाथ चौधरी जी,अशोक वर्मा जी,मुलायम यादव जी,अभिषेक यादव,नन्हे यादव,श्री यशपाल सिंह,पप्पू खां ,अरमान वर्मा जी ,हारून मंशुरी जी अशरफ खान सौरभ यादव, अच्चन खां पूर्व प्रमुख जमुनहा,राजा खां,निसार खां,अशोक यादव तथा शमीम अहमद
जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ श्रावस्ती
तथा काफी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल