कॉनकोर द्वारा दिये गए सी एस आर फण्ड से जिला प्रशासन ने हौंडा स्कूटी व हेलमेट खरीदकर ए0एन0एम0 को किया गया वितरण
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती 28 जून 2020
जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने बताया है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ए0एन0एम0 का योगदान सदैव सराहनीय रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जाने वाली किसी भी गतिवधि में ए0एन0एम0 द्वारा पूरे मनोयोग से कार्य किया जाता रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जनपद में कार्यरत सभी ए0एन0एम0 को उनको क्षेत्र में भ्रमण के लिए स्कूटर दिए जाने हेतु कानकोर (कन्टेनर कारपोरेश्न आफ इण्डिया लि0, रेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा अपने सीएसआर फण्ड से वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। कानकोर से प्राप्त धनराशि से प्रति स्कूटर (होण्डा एक्टिवा)- 50218.23 व प्रति हेलमेट (स्टड) 865-00 की दर से कुल 215 स्कूटर व हेलमेट (कुल धनराशि 109.82 लाख) क्रय करके कोविड-19 के विषय में जारी प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए दिनांक 22 से 27 जून, 2020 के मध्य जनपद में कार्यरत समस्त ए0एन0एम0 को स्कूटर व हेलमेट का वितरण किया गया।
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल