01 नफर अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 98 / 20 धारा 363 366 376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एक्ट* 🌍
1 min read
श्रावस्ती से अजय पाल विश्वकर्मा की रिपोर्ट
👉श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अनूप कुमार सिंह महोदय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में श्री बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व श्री तारकेश्वर पांडेय क्षेत्राधिकारी इकौना के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पांडे मय हमराही टीम के दिनांकः28.06.2020 को क्षेत्र मे तलाश वांछित अपराधी व रोकथाम जुर्म जरायम भ्रमण क्षेत्र मे मामूर थे की मु0अ0सO 98 / 20 धारा 363 366 376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर लखनऊआ फार्म को जाने वाली तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया ।
*गिरफ्तारी स्थान***
लखनऊआ फार्म को जाने वाला तिराहा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
🚶🚶 *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1. धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटू पुत्र ओमप्रकाश उर्फ जोखू निवासी चैनपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
👮👮 *गिरफ्तारी की टीम* 👮👮
1.प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पांडेय थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
2.उप निरीक्षक श्री इंद्रसेन सिंह चौकी रमवापुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
3.कांस्टेबल रविंद्र यादव
4.कांस्टेबल प्रदीप कुमार
थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
टॉप वन इंडिया न्यूज़ श्रावस्ती