भिन्गा विधायक प्रतिनिधि आतिफ असलम ने सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
1 min read
भिन्गा विधायक प्रतिनिधि आतिफ असलम ने सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
उन्होने कहा की
भारत की गंगा जमुनी तहजीब को तोड़ने व धार्मिक द्वेष फैलाने पर न्यूज़ 18 चैनल के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए जाने के संबंध में विधायक प्रतिनिधि आतिफ असलम ने उपजिलाधिकारी जी को ज्ञापन सौंपा
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि ख़्वाजा हजरत मोइनुद्दीन चिस्ती जी के लिए सभी धर्मों के लोग आस्था रखते हैं…लोग देश विदेश से उनके के दरबार में हाजिर होते हैं,भारत सरकार राजस्थान सरकार , उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चादर भी चढ़ाई जाती है और अमीश देवगन द्वारा राष्ट्रीय चैनल पर ऐसा शब्द जो कि उन्होंने लूटेरा कहकर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है
और गंगा जमुनी तहजीब बिगाड़ने की कोशिश की है… इसी संबंध में आज विधायक प्रतिनिधि आतिफ असलम ने अमीश देवगन के विरुद्ध उचित करवाई के लिए
इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी जी को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है
टॉप वन इंडिया न्यूज़ से मो आसिफ खान की रिपोर्ट