उत्तर प्रदेश जनपद श्रावस्ती से इस वक्त सबसे बड़ी खबर
1 min read
उत्तर प्रदेश जनपद श्रावस्ती से इस वक्त सबसे बड़ी खबर
जहाँ जनपद में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई बिना आदेश के ही सरकारी स्कूलों को खोल कर जमा किये गये बच्चे*
जनपद श्रावस्ती से बहुत बड़ी खबर बडी खबर सामने आ रही है जहाँ पर सरकार के आदेश की खुले आम धज्जियाँ उडा़ई जारही है
आपको बता दें कि मामला श्रावस्ती जिले के नासिर गंज इमलिया के प्राथमिक विद्यालय का है
जहाँ पर बिना सरकारी आदेश के स्कूल को खोला गया है और यही नही स्कूलों में बच्चों को भी बुलाया गया है
वो भी बिना सोशल डिस्टेंस के खडे़ हुए दिखाई दे रहे है और बड़ी बात यह है कि बिना मास्क लगाये हुये कैसे एक दूसरे से सिमट कर खडे़ हूए है
इसके बारे में जब वहाँ की अध्यापिका से पूछा गया तो वो कैमरे के सामने भड़कती हुई नजर आईं ।
टॉप वन इंडिया न्यूज़ से नफीस अहमद खान की रिपोर्ट