सराहनीय कार्य यूपी-112 पीआरवी 1941
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
दिनाँक-10/06/2020 को थाना मल्हीपुर में संचालित पीआरवी संख्या-1941 पर इवेंट नंबर-3354 के माध्यम से चोरकटवा थाना मल्हीपुर निवासी कालर रोहित ने सूचना दिया कि चाची कुसुमलता फाँसी के फंदे पर लटकी हुई है ,इस सूचना पर उक्त पीआरवी में नियुक्त कमांडर देवेंद्र यादव सब-कमांडर नरेंद्र कुमार व का0चा0 सुशील त्रिपाठी त्वरित गति से ग्राम चोरकटवा पहुचकर देखा कि उक्त महिला घर के अंदर छत के चूले में रस्सी बांधकर अपने गले मे बांधकर फाँसी लगाई हुई ,अचेत अवस्था में लटकी है पीआरवी कर्मियों ने उक्त महिला को पास-पडोस की महिलाओं के सहयोग से नीचे उतारा तथा महिला के मुंह पर पानी के छीटे आदि देकर तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से थाना स्थानीय को सूचना देकर अस्पताल भेजवाया पीआरवी कर्मियों की सजगता व शीघ्रता से उक्त महिला को जीवनदान मिला पीआरवी कर्मियों की सराहना आम-जनमानस व महिला के सगे-संबंधी कर रहे है ।
टॉप वन इंडिया न्यूज़ श्रावस्ती