श्रावस्ती 09 जून, 2020। सू0वि0। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
नरेश कुमार वर्मा ने बताया है कि जिन स्थायी लाइसेंस आवेदक की तिथि 23 मार्च,2020 से 06 जून, 2020 तक थी। वे पुनः आवेदक करते हुए 08 जून, 2020 से अपना स्लाट बुक कराकर कार्यालय में उपस्थित होकर स्थायी लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण कराये। लाकडाउन के कारण जिन आवेदको के लाइसेंस की वैधता इस अवधि में समाप्त हो रही है उनको 30 जून, 2020 तक बढा दिया गया है। अतः स्थायी लाइसेंस के आवेदक पुनः स्लाट बुक करके नियत तिथि पर लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण करायें
टॉप वन इंडिया न्यूज़ श्रावस्ती