श्रावस्ती – भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी के निर्देशानुसार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी के निर्देशानुसार
इस जनपद से एम-3 माॅडल की ई0वी0एम0 1480 बैलेट यूनिट तथा 602 कण्ट्रोल यूनिट बिहार राज्य के नालन्दा जनपद को भेजी जानी है। ई0वी0एम0 को स्टील ट्रकों से निकालकर एक-एक मशीनों के बार कोड की मोबाइल एप के माध्यम से फोटो खींचकर अपलोड किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस को वेयर हाउस इन्चार्ज/तहसीलदार भिनगा राजकुमार पाण्डेय द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों क्रमशः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नसीम चोैधरी, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राजकुमार ओझा एवं भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पाटी व बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में खोला गया । इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी ईवीएम/जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना उपस्थित रहें।
उक्त जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल ने दी है