सराहनीय कार्य कोतवाली भिनगा श्रावस्ती अवैध नाजायज तमंचे व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
✍️श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रावस्ती श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व श्री हौसला प्रसाद क्षेत्राधिकारी भिनगा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री ददन सिंह कोतवाली भिनगा मय हमराही टीम के दिनांकः04.06.2020 को क्षेत्र मे तलाश वांछित / वारण्टी व देखभाल / भ्रमण क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना पर ग्राम जगतापुर जूनियर हाई स्कूल के पास से एक व्यक्ति जामा तलाशी से एक अदद अवैध देसी तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद कर मु.अ.स.150/2020 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया ।
✍️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
राजेश उर्फ आलू पुत्र काली प्रसाद निवासी भरता बेलभरिया कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
✍️बरामदगी
एक अदद अवैध देसी तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर
✍️गिरफ्तारी टीम-
1- SHO श्री ददन सिंह कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
2- SI श्री बृजभूषण यादव कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
3- C राहुल सोनकर कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
जनपद श्रावस्ती से आरिफ खान की रिपोर्ट